Posts

ढोल-नगाड़े के साथ किया गया विधायक ऋषि त्रिपाठी का भव्य स्वागत

Image
अग्निशमन केंद्र और आधार सेंटर की स्थापना से नगर में हर्ष संजय अग्रवाल नौतनवा। जनपद महाराजगंज के विधानसभा क्षेत्र नौतनवां के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी का रविवार को नौतनवा के व्यापारियों, समाजसेवियों, नागरिकों और नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पटाखों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की धुन और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत हुआ, जिससे नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल छा गया है। यह स्वागत समारोह नगर के जिला परिषद डाक बंगले पर आयोजित किया गया, जहाँ विधायक ऋषि त्रिपाठी को नगरवासियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नगरवासियों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी के विकास कार्यों की सराहना की और उनके अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक के प्रयासों से मुडिला ग्राम सभा में एक नए अग्निशमन केंद्र की स्थापना की गई है, इसके साथ ही नौतनवा कस्बे में आधार सेंटर की स्थापना भी की गई है जिससे नागरिकों को आधार से संबंधित सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। इन दोनों योजनाओं से नौतनवा के नागरिकों में खुशी और संतोष का भाव देखा जा रहा है। विधायक ऋषि त्रिपाठी रविवार दोपहर 3

नेपाल से तस्करी की चाइनीज लहसुन लेकर सिसवा जा रही पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

Image
हादसे के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार संजय अग्रवाल निचलौल। जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के सिसवा मार्ग पर रायपुर और लालपुर गांव के बीच में शुक्रवार को तस्करी की चाइनीज लहसुन लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे को देख राहगीरों में चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटे लोगो ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह पिकअप चालक को बाहर निकाला। उसके बाद इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल पर ले गए। हादसे के चलते लोगो की भीड़ से सड़क करीब एक घंटे तक जाम रही। लेकिन पिकअप पर तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी होने के बाद भी मौके पर पुलिस और कस्टम विभाग की टीम नहीं पहुंची। हादसे की शिकार हुई तस्करी की लहसुन लदी पिकअप और करीब तीन घंटे तक मौके पर न पहुंचने वाले जिम्मेदारों की करतूत को लेकर लोगो में पूरे दिन चर्चा होती रही। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीर लक्ष्मण दुबे, कृष्णा कांत, विनोद कुमार, रमेश भारती आदि ने बताया की निचलौल की ओर से एक पिकअप तेज रफ्तार में सिसवा की ओर जा रही थी। अभी पिकअप निचलौल शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर रायपुर और लालपुर गांव के बीच पहुंची थी। इसी बीच प

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर के मुख्य आरोपी को देर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
चोरी की पांच बाइक को नेपाल भेजने की फिराक में  संजय अग्रवाल निचलौल। जनपद महराजगंज में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य आरोपी को देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, जिसमें महराजगंज और कुशीनगर के थाने में आधा दर्जन मुकदमे हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की है जिन्हें उसने गन्ने के खेत में छिपाकर रखा था। आरोपी इन बाईकों को नेपाल भेजने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ठूठीबारी में चेकिंग के दौरान जितेंद्र सहानी नामक युवक के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चोरी की चार बाइक को गन्ने के खेत में छुपाया हुआ है। उसके आधार पर जब पुलिस गई तो वहां पर चोरी की चार बाइक बरामद हुईं। इस तरह कुल पांच बाइक बरामद की गईं। पकड़े गए शातिर चोर के खिलाफ कुशीनगर, महराजगंज समेत कई जिलों में 10 से ज्यादा मु