ढोल-नगाड़े के साथ किया गया विधायक ऋषि त्रिपाठी का भव्य स्वागत

अग्निशमन केंद्र और आधार सेंटर की स्थापना से नगर में हर्ष

संजय अग्रवाल


नौतनवा। जनपद महाराजगंज के विधानसभा क्षेत्र नौतनवां के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी का रविवार को नौतनवा के व्यापारियों, समाजसेवियों, नागरिकों और नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पटाखों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की धुन और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत हुआ, जिससे नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल छा गया है। यह स्वागत समारोह नगर के जिला परिषद डाक बंगले पर आयोजित किया गया, जहाँ विधायक ऋषि त्रिपाठी को नगरवासियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नगरवासियों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी के विकास कार्यों की सराहना की और उनके अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक के प्रयासों से मुडिला ग्राम सभा में एक नए अग्निशमन केंद्र की स्थापना की गई है, इसके साथ ही नौतनवा कस्बे में आधार सेंटर की स्थापना भी की गई है जिससे नागरिकों को आधार से संबंधित सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। इन दोनों योजनाओं से नौतनवा के नागरिकों में खुशी और संतोष का भाव देखा जा रहा है। विधायक ऋषि त्रिपाठी रविवार दोपहर 3 बजे नौतनवा डाक बंगले पर पहुंचे, जहां नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने उनका विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया और उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। स्वागत के इस कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। स्वागत करने वालो में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, ओमप्रकाश ग्राम प्रधान, अखिलेश सिंह, विनय मिश्रा, नवनीत त्रिपाठी, वीरेंद्र राजभर ग्राम प्रधान, भाजपा नेता रवि वर्मा सोनौली, अनिल यादव, आशा देवी ग्राम प्रधान, राकेश चौधरी, अनुप चौधरी ग्राम प्रधान, विजय मद्धेशिया ग्राम प्रधान, राहुल दुबे, सभासद राकेश जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, संजय सिंह, अमित जायसवाल, नरबहादुर राना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपाल से तस्करी की चाइनीज लहसुन लेकर सिसवा जा रही पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर के मुख्य आरोपी को देर पुलिस ने किया गिरफ्तार