नेपाल से तस्करी की चाइनीज लहसुन लेकर सिसवा जा रही पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

हादसे के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार



संजय अग्रवाल

निचलौल। जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के सिसवा मार्ग पर रायपुर और लालपुर गांव के बीच में शुक्रवार को तस्करी की चाइनीज लहसुन लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे को देख राहगीरों में चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटे लोगो ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह पिकअप चालक को बाहर निकाला। उसके बाद इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल पर ले गए। हादसे के चलते लोगो की भीड़ से सड़क करीब एक घंटे तक जाम रही। लेकिन पिकअप पर तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी होने के बाद भी मौके पर पुलिस और कस्टम विभाग की टीम नहीं पहुंची। हादसे की शिकार हुई तस्करी की लहसुन लदी पिकअप और करीब तीन घंटे तक मौके पर न पहुंचने वाले जिम्मेदारों की करतूत को लेकर लोगो में पूरे दिन चर्चा होती रही। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीर लक्ष्मण दुबे, कृष्णा कांत, विनोद कुमार, रमेश भारती आदि ने बताया की निचलौल की ओर से एक पिकअप तेज रफ्तार में सिसवा की ओर जा रही थी। अभी पिकअप निचलौल शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर रायपुर और लालपुर गांव के बीच पहुंची थी। इसी बीच पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे में जा रही। चालक पिकअप में काफी देर तक फंसा रहा। किसी तरह लोगों की मदद से चालक को पिकअप से बाहर निकाला गया। चालक हादसे के बाद बदहवास हालत में था, जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं पिकअप की तलाशी ली गई, तो पिकअप में तस्करी की चाइनीज लहसुन बरामद हुई। इसी बीच कुछ लोग एक वाहन लेकर मौके पर आ पहुंचे। उन लोगो ने तत्काल गड्ढे में गिरी पिकअप से चाइनीज लहसुन की बोरियों को वाहन में लोड कर चल दिए। फिर कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे में गिरी पिकअप को बाहर निकाला गया। इस दौरान घंटो तक लोगों की भीड़ सड़क पर जुटी रही जिसके चलते राहगीरों को भी तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ी। सूचना देने के बाद भी पिकअप पर तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी होने के चलते महज तीन किलोमीटर की दूरी पर न तो पुलिस पहुंची, और न ही कस्टम के कर्मचारी पहुंचे। जिससे ये चर्चा है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ही तस्करी हो रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजा गया है। वहीं कस्टम अधीक्षक केएन सिंह ने बताया की उन्हे इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।

Comments

Popular posts from this blog

ढोल-नगाड़े के साथ किया गया विधायक ऋषि त्रिपाठी का भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर के मुख्य आरोपी को देर पुलिस ने किया गिरफ्तार